नई दिल्ली, मई 11 -- अभी के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की प्राथमिकता IPL 2025 को शुरू कराने की है, लेकिन ध्यान इस पर भी है कि इंटरनेशनल क्रिकेट की क्या मांग है। भारतीय टीम को जून में इंग्लैंड के दौरे पर जाना है और इससे पहले इंडिया ए को इंग्लैंड में 2 मैच खेलने हैं। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ होने वाली इंडिया ए की सीरीज के लिए टीम का ऐलान 13 मई को होने की संभावना है। टीम लगभग फाइनल है, जिसमें थोड़े बहुत बदलाव होंगे और फिर मंगलवार को टीम घोषित की जाएगी। क्रिकबज की रिपोर्ट में बताया गया है कि रोहित शर्मा के रिटायरमेंट से एक दिन पहले यानी 6 मई को भारतीय सिलेक्टर्स की मीटिंग हुई थी, जिसमें इंडिया ए टीम में खेलने वाले खिलाड़ियों के नाम फाइनल हुए थे। इसकी घोषणा 13 मई को होने की उम्मीद है, जिसमें अभिमन्यु ईश्वरन कप्तानी के लिए प्र...