नोएडा, सितम्बर 23 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के दौरान ट्रैफिक और अन्य गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिए इंडिया एक्सपो मार्ट के बाहरी हिस्से में 46 अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। एक्सपो मार्ट के अंदर की व्यवस्था इससे अलग है। साथ ही, इलाके को जगमग करने लिए 15 स्थानों पर नई स्ट्रीट लाइट लगाई गई है। किसी भी तरह की दिक्कत होने पर उसके समाधन के लिए एक टीम गठित की गई है। प्राधिकरण के अधिकारी के मुताबिक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के दौरान पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के लिए इंडिया एक्सपो मार्ट के आसपास स्थित सभी गोलचक्कर और कार्यक्रम स्थल की तरफ आने वाली सभी सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम पूरा हो गया है। नासा पार्किंग में प्रवेश और निकास द्वार पर भी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों को पुलिस प्रशासन द्वारा स्थ...