धनबाद, नवम्बर 19 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। आईआईटी धनबाद की टीम ने इंडिया एआई हैकथॉन ऑन मिनरल टार्गेटिंग-2025 का खिताब जीत लिया है। टीम को एआई आधारित क्रिकएसएम एआई समाधान को राष्ट्रीय स्तर पर सर्वोच्च सम्मान मिला है। नई दिल्ली में यह पुरस्कार आईआईटी धनबाद को मिला। यह प्रतियोगिता इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आयोजित की गई। इसका उद्देश्य एआई की मदद से भारत में मिनरल एक्सप्लोरेशन को नई दिशा देना है। संस्थान के एप्लाइड जियोफिज़िक्स विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर प्रो. प्रफुल्ल पार्थ प्रतिम मंडल के नेतृत्व में विकसित क्रिकएसएम एआई मॉडल प्रथम स्थान पर रहा। टीम ने एक अत्याधुनिक एआई-आधारित मिनरल टार्गेटिंग सिस्टम विकसित किया। टीम में प्रो. मंडल के साथ डॉ प्रदी...