मुरादाबाद, दिसम्बर 4 -- मुरादाबाद। जिले को एक बार फिर बड़ी उपलब्धि मिली है। राजकीय हाईस्कूल हुसैनपुर छिरावली की विज्ञान शिक्षक बबिता मेहरोत्रा का चयन इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल 2025 की कार्यशाला के लिए हुआ है। बबिता ने अभी तक कई बार राष्ट्रीय स्तर तक प्रतिभाग किया था। पहली बार अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला में प्रतिभाग का मौका मिला है। इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। बबिता मेहरोत्रा आईआईटी गांधीनगर की एडवाइजरी बोर्ड मेंबर के रूप में भी कार्य कर रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...