बिजनौर, जनवरी 22 -- क्षेत्र के गांव मुराहट निवासी विकल सिंह के युवा नौकायन एवं वाटर स्पोर्ट्स खिलाड़ी पुत्र आर्यन हर्ष्याना ने चेन्नई मे आयोजित एएसएएफ इंडिया इंटर नेशनल यूथ सायलिंग चैंपियनशिप 2026 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जनपद बिजनौर व क्षेत्र का नाम रोशन किया। क्षेत्र के गांव मुराहट निवासी युवा नौकायन खिलाड़ी आर्यन हर्ष्याना के पिता विकल सिंह ने बताया कि उन्होंने 2021 में आर्यन को सेना की 20 बुयाज़ बटालियन बेंगलुरु में भर्ती कार्य था। वहां वह कक्षा 12 में अध्ययन के साथ ही सेना के यूथ स्पोर्ट्स में कोच सूबेदार मनोज कुमार के मार्गनिर्देशन में नौकायन का भी प्रशिक्षण ले रहा है। आर्यन को भारतीय नौकायन टीम के लिए नामित किया गया है। आर्यन ने इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 420 क्लास ने भाग लिया। चुनौतीपूर्ण समुद्री परिस्थितियों, तेज़ ...