नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- नई दिल्ली, प्र.सं। राजधानी एक बार फिर कला के रंगों में रंगने को तैयार है। 7 से 9 नवंबर तक कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में इंडिया आर्ट फेस्टिवल का आयोजन होगा। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में 450 से अधिक कलाकार अपनी 4500 से ज्यादा कलाकृतियां प्रदर्शित करेंगे। देशभर की 100 से अधिक आर्ट गैलरियां और बूथ इसमें हिस्सा लेंगे। पेंटिंग, स्कल्पचर, इंस्टॉलेशन और डिजिटल आर्ट की झलक यहां देखने को मिलेगी। फेस्टिवल सुबह 11 से शाम 7 बजे तक चलेगा, जिसका प्रवेश पास मात्र 199 रुपये का होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...