शाहजहांपुर, नवम्बर 20 -- इंडियन सोशल सोसायटी की ओर से बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के जन्मदिवस पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक की शुरुआत उनके चित्र पर माल्यार्पण अर्पण कर किया । अध्यक्ष एम. एजाज ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश की एकता और अखंडता के लिए कभी कोई समझौता नहीं किया। देश की सुरक्षा और सम्मान के लिए उन्होंने अपने प्राणों का भी बलिदान कर दिया। हम भारतवासी उनके योगदान को कभी नहीं भूल सकते। बैठक में कई सदस्य मौजूद रहे। सुनील कुमार, नईमुद्दीन, डॉ. एम. इद्रीशी, डॉ. रहमान, डॉ. सुल्तान, मास्टर एजाज, एस.ए. खान, रेखा, राखी सहित अन्य सदस्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...