नई दिल्ली, अगस्त 29 -- ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर (Oriental Rail Infrastructure) के शेयरों में शुक्रवार को तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयरों में उछाल के पीछे की वजह नया वर्क ऑर्डर है। आज शुक्रवार को यह स्टॉक दिन में 7.4 प्रतिशत की तेजी के साथ 170 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। मार्केट के बंद होने के समय पर ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों का भाव बीएसई में 4.39 प्रतिशत की उछाल के बाद 165.15 रुपये के लेवल पर था। बता दें, आज शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए हैं। यह भी पढ़ें- GDP आंकड़ों ने किया गदगद, 7.8% रही इंडियन इकनॉमी की ग्रोथ रेटरेलवे ने दिया है काम कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है उनकी सब्सिडियरी ओरिएंटल फाउंड्री को कुल 60 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी को बीजी बोगी वैगन्स के लिए 1,05,000 कॉन्स...