बोकारो, अक्टूबर 15 -- बोकारो, प्रतिनिधि। मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त अजय नाथ झा ने आम जनता से जुड़ी समस्याओं पर क्रमवार सुनवाई की। इस दौरान जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे 64 से ज्यादा लोगों की क्रमवार समस्याओं, शिकायतों पर सुनवाई की गयी। साथ ही संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को अग्रसारित करते हुए अविलंब जांच कर जल्द समाधान करने का निर्देश दिया। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य ज्योति प्रकाश द्विवेदी ने जनता दरबार में उपायुक्त को सोसाइटी में व्याप्त अनियमितता संबंधी शिकायत पत्र सौंपा हैं। शिकायत पत्र में कहा गया है कि रेडक्रॉस सोसाइटी में सिर्फ निजी लोगों को ही संस्था का सदस्य बनया गया है। तात्कालीन उपायुक्त ने रेड क्रॉस सोसाइटी में पॉली क्लीनिक का उदघाटन किया था, जो आज तक बिना डॉक्टर के बंद पड...