देवघर, जुलाई 22 -- देवघर,प्रतिनिधि। नेहरू पार्क स्थित रेडक्रॉस सोसाइटी के सेवा शिविर में राजकीय श्रावणी मेला 2025 के दूसरी सोमवारी को अहले सुबह से ही सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, सोसाइटी के चेयरमैन जीतेश राजपाल सहित अन्य सदस्य श्रद्धालुओं की सेवा में समर्पण के साथ लगे रहे। इस दौरान श्रद्धालुओं के बीच पेयजल, नींबू पानी शराबत व फलाहार का वितरण किया गया। मौके पर सारठ विधायक ने श्रद्धालुओं की मिल रही व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मार्गदर्शन में बाबा वैद्यनाथ के आशीर्वाद से राजकीय श्रावणी मेला का भव्य आयोजन किया गया है। जिसमें जिला प्रशाशन सहित देवघर जिले के तमाम सामाजिक संगठन एवं आम नागरिकों का योगदान सराहनीय है। कहा कि पूर्व की भांति इस वर्ष मेला के सफल आयोजन में एआई तकनीक सहित अन्य डिजिटल माध्...