हरिद्वार, अप्रैल 7 -- विश्व स्वास्थ्य दिवस पर इंडियन रेडक्रॉस की ओर से सोमवार को श्यामपुर के श्रीराम विद्या मंदिर में आयोजित शिविर में डीअम कर्मेंद्र सिंह ने कहा कि रेडक्रॉस ने दिल की धमनी को पुन: चालू करने का प्रशिक्षण देकर जागरूकता अभियान की अनूठी पहल की। एसडीएम अजयवीर सिंह ने कहा कि इस प्रकार के शिविर से सभी को लाभ मिलेगा। सीएमओ डॉ. आरके सिंह ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाने का सही उद्देश्य यही है कि हम जन समाज को मिलकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करें। विद्यालय के मैनेजिंग ट्रस्टी राजीव भल्ला ने इंडियन रेडक्रॉस के अध्यक्ष डीएम कर्मेंद्र सिंह और सचिव डॉ. नरेश चौधरी का धन्यवाद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...