सहारनपुर, नवम्बर 8 -- इंडियन योग एसोसिएशन का प्रदेश सम्मेलन इस वर्ष योगसेतु के नाम से सहारनपुर स्थित मोक्षायतन अंतर्राष्ट्रीय योग संस्थान में 15, 16 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय योग गुरु पद्मश्री स्वामी भारत भूषण के सान्निध्य में दो सत्रों में होने वाले इस चिन्तन कार्यक्रम योग सेतु के उद्घाटन सत्र में प्रदेश के उद्योग एवं संसदीय कार्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी और समापन सत्र में सार्वजनिक निर्माण राज्यमंत्री बृजेश सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। जबकि नगर विधायक राजीव गुंबर उद्घाटन सत्र और महापौर डॉ अजय कुमार सिंह समापन सत्र की अध्यक्षता करेंगे। गत वर्ष योग सेतु कार्यक्रम प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...