नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- तो अपनी सेहत को अच्छा बनाए रखने के लिए व्यक्ति अपनी डाइट से लेकर फिटनेस तक का बेहद ख्याल रखता है। अपने घर में हर उस चीज को जगह देता है, जो उसके आराम और सेहत का खास ध्यान रखती हो। लेकिन जब कभी बात सेहत की होती है तो ज्यादातर लोग सिर्फ डाइट, फिटनेस और वर्कआउट तक ही सीमित रह जाते हैं। लेकिन आज बात यहां इन सब चीजों की नहीं बल्कि अच्छी सेहत के लिए इंडियन और वेस्टर्न टॉयलेट की होने वाले हैं। यह सवाल अकसर चर्चा का विषय रहा है, कि सेहत को अच्छा बनाए रखने के लिए आखिर कौन सा टॉयलेट यूज करना सही रहता है। कुछ स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि भारतीय शौचालयों में उकड़ू बैठने की मुद्रा पाचन क्रिया को बेहतर बनाती है तो वहीं वेस्टर्न टॉयलेट का समर्थन करने वाले लोग मानते हैं कि खासकर बुज़ुर्गों के लिए इस तरह का टॉयलेट यूज करना ज्...