अलीगढ़, अक्टूबर 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) उत्तर प्रदेश के वर्ष 2025 के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इन चुनावों में अलीगढ़ के चार प्रतिष्ठित चिकित्सकों ने प्रमुख पदों पर निर्वाचित होकर जिले का नाम प्रदेश स्तर पर गौरवान्वित किया है। अलीगढ़ आईएमए प्रेसिडेंट-इलेक्ट डॉ. भरत कुमार वार्ष्णेय को चेयरमैन, आईएमए एएमएस (एकेडमी ऑफ मेडिकल स्पेशलिटीज) चुना गया है। इसके अतिरिक्त डॉ. अनूप कुमार को संयुक्त सचिव, सीजीपी, डॉ. जयंत शर्मा और डॉ. आलोक कुलश्रेष्ठ को केंद्रीय कार्यकारिणी समिति सदस्य के रूप में चयनित किया गया है। बरेली के डॉ. रवीश अग्रवाल सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी डॉ. एसपीएस चौहान के अनुसार सभी पदों पर चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुए। नई कार्यकारिणी की घोषणा के बाद आईएमए अली...