धनबाद, अप्रैल 27 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद से पहले भी आतंकी कनेक्शन जुड़ते रहे हैं। कट्टपंथियों के बहकावे में आकर युवा आतंक के दलदल में फंस रहे हैं। पांच मई 2014 को इंडियन मुजाहिदीन कनेक्शन में धनबाद के न्यू मटकुरिया रेलवे क्वार्टर में रहने वाला अम्मार यासर को जयपुर एटीएस की टीम ने गिरफ्तार किया था। 30 मार्च 2021 को जयपुर के विशेष न्यायालय ने 12 अन्य लड़कों के साथ अम्मार को उम्रकैद की कठोर कारावास की सजा सुनाई थी। मार्च 2014 में जयपुर और जोधपुर से पकड़े गए इंडियन मुजाहिद्दीन के कथित सदस्यों में शामिल मारुफ उर्फ इब्राहिम की निशानदेही पर एटीएस ने अम्मार को गिरफ्तार किया था। अम्मार धनबाद से अपने दादी से मिलने शेरघाटी थाना के काजीचक मुहल्ला गया था। रेलकर्मी का पुत्र अम्मार जयपुर के जीआईटी कॉलेज से इंजीनियरिंग कर रहा था। आईएम के साथ नाम ज...