मेरठ, अक्टूबर 6 -- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित सर छोटूराम इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र पल्लव चौधरी आईएमए अटैचमेंट कैंप के लिए चयनित हुए हैं। पल्लव बीटेक (सूचना प्रौद्योगिकी) चतुर्थ वर्ष के छात्र एवं 71 यूपी बटालियन एनसीसी के अंडर ऑफिसर हैं। पल्लव का चयन प्रतिष्ठित इंडियन मिलिट्री एकेडमी अटैचमेंट कैंप के लिए हुआ है। यह शिविर 22 दिसंबर से दो जनवरी तक देहरादून में आयोजित होगा। पल्लव एनसीसी बी सर्टिफिकेट धारक हैं और सी सर्टिफिकेट में नामांकित हैं। देशभर के लगभग 17 लाख एनसीसी कैडेट्स में से केवल 120 सीनियर डिवीजन कैडेट्स को इस विशेष शिविर के लिए चुना गया है, इनमें पल्लव भी शामिल हैं। कैडेट्स को परेड ग्राउंड, हथियार प्रशिक्षण, फिजिकल फिटनेस ड्रिल, नेतृत्व अभ्यास, लेक्चर डेमोंस्ट्रेशन और सैन्य जीवन की व्यवहारिक झलक देखने का अवसर मिलेग...