मिर्जापुर, अक्टूबर 9 -- चुनार, हिन्दुस्तान संवाद । स्थानीय कोतवाल क्षेत्र के दुमदुमा मोहल्ले में बुधवार की सुबह इंडियन बैंक शाखा के कैशियर ने फंदे पर झूलकर जान दे दी। वें सोनभद्र में कार्यरत थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुमदुमा मोहल्ला निवासी 46 वर्षीय बबलू बाल्मिकी सोनभद्र जिले के रावर्ट्सगंज के बढ़ौली स्थित इंडियन बैंक शाखा में कैशियर थे। उनकी पत्नी गीता देवी नरायनपुर ब्लाक में सफाईकर्मी हैं। बबलू बुधवार की सुबह अपनी पत्नी को ड्यूटी पर भेज दिया। पुत्री आठ वर्षीय श्वेता स्कूल चली गई। सुबह लगभग ग्यारह बजे जब बेटी श्वेता स्कूल से घर लौटी तो देखा कि दरवाजा खुला था। अंदर कमरे में पिता पंखे में चादर के सहारे फंदे पर लटके हुए थे। शोर मचाने पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे स...