धनबाद, जून 20 -- निरसा। निरसा बाजार चौक के पास नेशनल हाईवे रोड के फोरलेन के किनारे इंडियन बैंक शाखा में गुरुवार की रात करीब साढ़े आठ बजे अचानक सायरन बजने लगा। उस समय बिजली गुल थी। लोगों ने अनहोनी की आशंका जतायी। आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बैंक कर्मियों को बुलाया। पुलिस की उपस्थिति में बैंक खोला गया। बैंक के सभी कमरों की जांच की गई। लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला। बताया गया कि खराबी आने के कारण सायरन अचानक बजने लगा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...