रांची, नवम्बर 5 -- रांची, संवाददाता। इंडियन बैंक की ओर से बुधवार को नामकुम स्थित झारखंड एकेडमिक काउंसिल परिसर में स्वयं सहायता समूहों के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इंडियन बैंक के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यपालक अधिकारी बिनोद कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया। उन्होंने कहा कि महिलाएं उत्कृष्ट उत्पाद तैयार कर रही हैं, लेकिन इन उत्पादों के विपणन (मार्केटिंग) और ब्रांडिंग पर विशेष ध्यान देना जरूरी है। उन्होंने बताया कि अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर घर बैठे उत्पादों की बिक्री कर महिलाएं अपनी आमदनी बढ़ा सकती हैं। उन्होंने कहा कि बैंक ने स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान (इंडसेटी) स्थापित किए हैं, जहां महिलाएं प्रशिक्षण लेकर अपने व्यवसाय को संगठित ढंग से आगे बढ़ा सकती हैं। कार्यक्रम में विभिन्न स्वयं सहायता समूहों को कुल 104 करोड...