भदोही, नवम्बर 28 -- भदोही, संवाददाता। न्यायालय सिविल जज सीडि द्वितिय, ज्ञानपुर के आदेश पर इंडियन बैंक ज्ञानपुर के प्रबंधक समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सुरियावां थाने की पुलिस ने मुकदमा कायम करने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। सुरियावां थाना क्षेत्र के बहरैची गांव निवासी सुनील कुमार मिश्रा ने कोर्ट से गुहार लगाई। कहा कि 28 नवंबर 2023 को कार्यालय जिला विविध सेवा प्राधिकरण न्यायालय, भदोही की नोटिस मिली। जिसमें इंडियन बैंक शाखा ज्ञानपुर से एक लाख 85 हजार रुपये ऋण लेने की बात कही गई थी, जिसका ब्याज समेत देय राशि चार लाख 23 हजार 294 रुपया बकाया है। राष्ट्रीय लोक अदालत में आकर मामले के निस्तारण की बात कही गई थी। जिसके बाद माथा ठनका और बैंक में जाकर पत्रावली को देखने पर पता चला कि उनके स्थान पर रमेश यादव निवासी कोड़र की तस...