रांची, मार्च 7 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। प्रखंड में उमेडंडा इंडियन बैंक में खाताधारकों को केवाईसी के लिए हो रही समस्या को लेकर इंडियन बैंक के डीजेडएम मनीष कुमार ने उमेडंडा बैंक शाखा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बैंक में ग्राहकों की भीड़ देख शाखा प्रबंधक विशाल कुमार को निर्देश देकर तत्काल बैंक में केवाईसी का अतिरिक्त काउंटर खुलवाया। इसके अतिरिक्त नगड़ा और छापर पंचायत में केवाईसी शिविर लगाया गया। उमेडंडा शाखा प्रबंधक विशाल कुमार सिन्हा ने बताया कि चैनगढ़ा में 70, छापर में 50 और उमेडंडा शाखा में 45 खाताधारकों का केवाईसी किया गया। डिप्टी जोनल मैनेजर मनीष कुमार ने बताया कि अब लगातार सुदूर चैनगड़ा और छापर पंचायतों में केवाईसी के लिए काउंटर खुले रहेंगे, ताकि ग्राहकों को परेशानी नहीं हो। ग्राहकों ने इस पहल का स्वागत किया है और बैंक अधिकारियों का ...