संभल, जुलाई 10 -- लेबर कोड समेत कई मांगों को लेकर बुधवार को इंडियन बैंक की संभल शाखा में कैशियर हड़ताल पर चले गए। बैंक शाखा में कार्यरत कैशियरों की इस अचानक हड़ताल से बैंकिंग कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो गया। शाखा प्रबंधक सौरभ पांडेय ने बताया कि हड़ताल के चलते करीब 50 लाख रुपये का नकद लेनदेन अटक गया। बैंक में आए ग्राहकों को दिनभर परेशान होना पड़ा। कई लोगों को नकद जमा या निकासी कराना था, लेकिन कैश काउंटर बंद रहने के कारण उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...