गोरखपुर, फरवरी 6 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गोला थाना क्षेत्र के पड़ौली स्थित इंडियन बैंक की शाखा पर बुधवार को तत्कालीन बैंक प्रबंधक के विरुद्ध धोखाधड़ी व जालसाजी का केस दर्ज होने के बाद विजिलेंस की टीम जांच करने पहुंची। बैंक से कई दस्तावेजों को खंगालना शुरू किया तो हड़कंप मच गया। खबर है कि टीम मैनेजर की ओर से किए गए लेनदेन की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को शाखा के पूर्व प्रबंधक सचिन नायक के ​खिलाफ गोला थाने में धोखाधड़ी व जालसाजी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। वर्ष 2023 में 22 नवंबर को बड़हलगंज थाना क्षेत्र के पोहिला निवासी संतोष नायक ने एसएसपी को तहरीर दिया था कि बैंक में बतौर शाखा प्रबंधक तैनात रहे सचिन नायक मेरे सगे साले हैं। उन्होंने फर्जी दस्तखत बनाकर मेरे खाते से पांच लाख तीन हजार रुपये निकाल लिया है। ...