रांची, अगस्त 24 -- रांची, संवाददाता। ग्राहकों की संतुष्टि बढ़ाने के प्रयास के तहत इंडियन बैंक की ओर से अगस्त में ग्राहक दिवस बैठक का आयोजन होता है। इसी क्रम में बैंक की सभी शाखाओं में शुक्रवार को ग्राहक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ग्राहकों को शाखाओं में आमंत्रित किया गया। अंचल कार्यालय, रांची से सर्कुलर रोड शाखा में अंचल प्रबंधक राजेश शरण एवं रांची मुख्य शाखा में उप अंचल प्रबंधक मनीष कुमार ने सहभागिता की। रांची शहर की शाखाओं में अंचल कार्यालय के अधिकारियों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...