मुजफ्फरपुर, अप्रैल 12 -- मुजफ्फरपुर, वसं। इंडियन बैंक के कर्मचारी यूनियन ने 25 अप्रैल को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। कर्मचारियों की उचित संख्या में भर्ती, उनकी सुरक्षा, उनकी पॉलिसी और पेंशन सहित कई मुद्दों को लेकर हड़ताल होगी। इस क्रम में शुक्रवार को प्रबंधन को चेतावनी देते हुए मुजफ्फरपुर मंडल के सभी कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर अपना विरोध जताया। साथ ही सभी मंडलीय और एफजीएम कार्यालयों के पास प्रदर्शन के बाद प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया। इसकी जानकारी इंडियन बैंक एम्प्लॉयज यूनियन के बिहार संगठन के मंडलीय सचिव आलोक रंजन ने शुक्रवार को दी। मौके पर आलोक रंजन के अलावा मंडल सचिव सर्वेश कुमार, अवनीश तिवारी, स्वर्णिमा, अशोक कुमार थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...