मेरठ, जून 28 -- इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड (ईबजा) की मेरठ इकाई की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। अनिल जैन सर्राफ अध्यक्ष, तरुण गुप्ता महामंत्री चुने गए। घोषणा की गई संगठन का बड़ा आयोजन अगस्त में होगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से शामिल होने का अनुरोध किया जाएगा। ईबजा की मेरठ इकाई की बैठक मारवाड़ी भोज में हुई। नवनियुक्त कार्यकारिणी की घोषणा के साथ समन्वय का संगठन डायरेक्टर दिनेश भारद्वाज, अनिल जैन ने निवेदन किया। महामंत्री तरुण गुप्ता ने बताया उपाध्यक्ष पद पर अतुल जैन, सर्वेश सर्राफ, अशोक ऐरन, नरेश माहेश्वरी, शम्मी सपरा, गोपाल अग्रवाल, प्रशेन रस्तोगी, राकेश बंसल, मंत्री पद पर दीपक वर्मा, आशुतोष अग्रवाल, हिमांशु महेश्वरी, रोहित जैन, विपुल अग्रवाल, विशाल गांधी, अंकुर जैन, गौरव शारदा, अनिल गर्ग, वरुण सपरा, अनीश जैन, अंकित जैन, इशा...