नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- देश के पॉपुलर बिजनेसमैन और आरपीजी ग्रुप (RPG Group) के चेयरमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। खासकर X (ट्विवटर) वो कई मजेदार, यूजफुल या नॉलेज वाले वीडियो शेयर करते रहते हैं। एक ऐसा ही वीडियो उन्होंने शेयर किया है। ये वीडियो सीईएटी फैक्ट्री (CEAT Factory) में एक ड्राइवरलेस व्हीकल टायरों की ट्रॉली खींचता नजर आ रहा है। खास बात ये भी है कि ये छोटा सा इलेक्ट्रिक व्हीकल टायरों से भड़ी बड़ी की लॉरी को खींच रहा है। Driverless vehicles at our Ceat factory in Mumbai.. pic.twitter.com/qB2whUSkPW— Harsh Goenka (@hvgoenka) April 18, 2025 गोयनका ने X पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "हमारी सीईएटी फैक्ट्री में ड्राइवरलेस व्हीकल..." वीडियो में मुंबई की सीईएटी फैक्ट्री में एक ड्राइवरलेस टो ट्रैक्टर टाय...