धनबाद, मई 15 -- धनबाद। सीबीएसई 10वीं परीक्षा में राजगंज के खरनी के इंडियन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया। प्राचार्य ने बताया कि मनीषा 92.6, अनीश ओझा 90.8,कोमल रानी 90.6, संध्या कुमारी 89.8,राजनंदिनी विश्वकर्मा 83.4, राजदीप साव 85.4, दीपक कुमार 85.4, लक्ष्मी कुमारी 86, विशाल कुमार 84.8, नितिन कुमार ओझा 82, ऋषभ राज 80.2, संजू कुमारी ने 81.8 फीसदी प्राप्त किया। निदेशक सुधीर सिंह ने कहा कि बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...