बस्ती, अगस्त 31 -- बस्ती, निज संवाददाता। इंडियन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को राधाष्टमी समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक कैलाशनाथ दूबे, प्रधानाचार्य आरके उस्मानी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह में प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा द्वितीय के छात्रों ने राधा-कृष्ण के वेशभूषा में अद्भुत छटा बिखेरी। तीसरी से दसवीं के छात्र-छात्राओं ने अंग्रेजी कविता पाठ में हिस्सा लिया। काव्य पाठ प्रतियोगिता में छठवी कक्षा की अर्पिता भट्ट, सौम्या चौधरी, साक्षी मिश्रा, नौवीं कक्षा से आदर्श व दसवीं से वैष्णवी दूबे अव्वल रहीं। इस दौरान शिक्षक नेता अभय सिंह व शिक्षाविद रविशंकर शुक्ला ने छात्रों को पुरस्कृत किया। प्रबंधक कैलाशनाथ दूबे ने कहा कि ऐसे आयोजन न सिर्फ संस्कृति व सभ्यता को संजोते हैं, बल्कि प्रतिभागियों में स्वस्थ...