नई दिल्ली, जुलाई 25 -- भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने अग्निवीर MR म्यूजिशियन 02/2025 बैच भर्ती के तहत कुल 13 पदों पर होने वाली भर्ती का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार 10वीं पास हैं और संगीत में निपुणता रखते हैं, उनके लिए यह एक शानदार मौका है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 जुलाई 2025 से शुरू हुई थी और 13 जुलाई 2025 को समाप्त हो गई थी। अब एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर डाउनलोड किया जा सकता है। इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन उनके शैक्षणिक योग्यता, संगीत कौशल और शारीरिक दक्षता के आधार पर किया जाएगा। शारीरिक परीक्षण में पुरुष उम्मीदवारों को 1.6 किलोमीटर दौड़ 6 मिनट 30 सेकंड में पूरी करनी होगी, वहीं महिलाओं के लिए यह समय 8 मिनट निर्धारित किया गया है। इसके अलावा पुरुषों को 20 उठक-बैठक, 15 पुश-अप्स और 15 बेंट-नी स...