रामगढ़, मई 6 -- रामगढ़। एक प्रतिनिधि इंडियन डेंटल एसोसिएशन रामगढ़ के अध्यक्ष डॉक्टर मनीष केसरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक से सोमवार को मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक से पतरातू प्रखंड के नजदीक डॉक्टर चंचल सरकार के साथ हुई मारपीट पर चिंता जाहिर की। प्रतिनिधि मंडल में शामिल संगठन के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक से डॉक्टर के साथ मारपीट करने वालों पर त्वरित कार्रवाई की मांग की। जिससे भविष्य में डॉक्टरों के साथ इस तरह की मौब लीचिंग की घटना ना हो। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने प्रतिनिधि मंडल को मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...