नई दिल्ली, मार्च 29 -- भारतीय बाजार के ऑफरोड सेगमेंट में महिंद्रा थार का एक-तरफा दबदबा है। खासकर थार रॉक्स आने के बाद इसकी सेल्स और डिमांड में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। थार के बाद जिम्नी सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहती है। हालांकि, इंडियन डिफेंस फोर्स का दिल जिस ऑफरोड SUV ने जीता है, वो फोर्स मोटर्स की गुरखा है। दरअसल, भारतीय रक्षा बल की तरफ से 2,978 फोर्स गुरखा व्हीकल के लिए एक महत्वपूर्ण ऑर्डर मिला है। जो देश के सशस्त्र बलों के साथ इसके संबंधों को मजबूत करता है। यह ऑर्डर सैन्य अभियानों के लिए हाई-परफॉर्मेंस, मिशन-रेडी व्हीकल प्रदान करने की कंपनी की प्रतिबद्धता को भी दिखाता है। इन व्हीकल को भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना में तैनात किया जाएगा, जो मुश्किल स्थितियों में मजबूत प्रदर्शन देंगे। चुनौतीपूर्ण इलाकों में नेविगेट करने के लि...