बलरामपुर, जुलाई 4 -- बलरामपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय स्तर पर इंडियन टैलेंट ओलंपियाड एवं सीपीएस ओलंपियाड के दूसरे राउंड में 42500 स्कूलों के करीब 80 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए हैं। इस ओलंपियाड में जिले के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय व जिले का नाम रोशन किया है। इंडियन टैलेंट ओलंपियाड में विद्यालय के चौथी कक्षा के छात्र मानवेंद्र सिंह स्टेट टॉपर बने हैं। इन्हें संस्था की ओर से 1200 रुपये की छात्रवृत्ति एवं प्रशस्ति-पत्र दिया गया है। छठवीं कक्षा के अंश कसौंधन स्टेट टॉपर रहे। इन्हें एक हजार रुपये स्कॉलरशिप से सम्मानित किया गया है। इसी तरह से कक्षा तीन के युवानं कश्यप ऑल इंडिया रैंक में 16वां स्थान प्राप्त कर एक्सीलेंस मेडल अवार्ड से सम्मानित हुए हैं। सातवीं के छात्र अभिज्ञान कहलाती ने ऑल इंडि...