प्रयागराज, मार्च 19 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। इंडियन गर्ल्स इंटर कॉलेज की कीमती जमीन को कूटरचित दस्तावेज, शपथ पत्र व फर्जी हस्ताक्षर के माध्यम से हड़पने की साजिश की गई। प्रबंध समिति की अध्यक्ष स्नेहलता मुखर्जी की याचिका पर एसीजेएम कोर्ट ने आरोपी दंपती सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी किया है। न्यायालय के आदेश पर कीडगंज थाने की पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की विवेचना में जुटी है। कीडगंज निवासी याचिकाकर्ता स्नेहलता मुखर्जी की तहरीर के अनुसार, इलाहाबाद इंडियन गर्ल्स एजुकेशनल सोयाइटी के माध्यम से विवेकानंद मार्ग स्थित इंडियन गर्ल्स इंटर कॉलेज का संचालन होता है। किदवई नगर अल्लापुर निवासी वंदना तिवारी और उनके पति केश कुमार तिवारी ने अपने दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर सितंबर 2024 को कॉलेज की कीमती जमीन को हड़पने की नीयत...