नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- साउथ अफ्रीका से 0-2 से मिली करारी हार के बाद भारतीय टेस्ट क्रिकेट पर सवाल उठने लगे हैं। एक समय पर भारत को अभेद किला कहा जाता था, जहां विदेशी टीमों के सीरीज जीतने में पसीने छूट जाते थे। वहीं अब पिछली तीन में से दो टेस्ट सीरजी में भारत का सूपड़ा साफ हुआ है। ऐसे में कई पूर्व खिलाड़ी भारतीय टेस्ट टीम की ऐसी खसता हालत देख निराश है। इस कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने बीसीसीआई से खास अपील की है। उनका कहना है कि जरूरत से ज्यादा अधिक स्पिन फ्रेंडली पिच होने की वजह से भारतीय खिलाड़ी 5 दिन तक टेस्ट क्रिकेट खेलना भूल गए हैं। उन्हें अब 2-3 दिन खेलने की आदत है। उन्होंने इंडियन क्रिकेट की आने वाली पीढ़ी को बचाने के लिए बेहतर विकेटों पर खेलने की अपील की है। यह भी पढ़ें- बाबर बने पाकिस्तान के 'फिसड्डी' किंग, इस शर...