रुद्रपुर, नवम्बर 16 -- रुद्रपुर, संवाददाता। इंडियन कोस्ट गार्ड वेटरन्स वेलफेयर एसोसिएशन का 8वां स्थापना दिवस शनिवार को नवरंग वाटिका में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सेवानिवृत्त प्रधान अधिकारी एसपी साहू ने बताया कि वर्ष 2018 में स्थापित यह राष्ट्रीय संगठन देश के 12 राज्यों में सक्रिय है और 400 से अधिक सदस्य 'सेवा के बाद सेवा' की भावना के साथ जुड़े हैं। संगठन पेंशन, ईसीएचएस, कानूनी सहायता और शिक्षा जैसे विषयों में वेटरन्स एवं उनके परिवारों को सहयोग प्रदान करता है। साहू ने कहा कि जल्द ही संगठन अपना नया ध्वज भी जारी करेगा। मुख्य अतिथि यूनिटी लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. कुंदन सिंह राठौर ने कहा कि कोस्ट गार्ड देश की समुद्री सुरक्षा का मजबूत स्तंभ है और वेटरन्स की सतत सेवा भावना वास्तव में प्रेरक है। कार्यक्र...