नई दिल्ली, जून 10 -- सीमा विवाद और पाकिस्तान के हिमायती होने के चलते भारत के साथ चीन के संबंध तनावपूर्ण ही बने रहते हैं। हालांकि भारतीय तटरक्षक बलों की सतर्कता और मदद की भावना से चीन भी प्रभावित है। केरल के तट के पास सिंगापुर के एक शिप एमवी वैन हाई 503 में विस्फोट और आग लगने के बाद भारतीय तटरक्षक बलों ने तुरंत अपने शिप का काम पर लगा दिया और आग पर काबू पा लिया गया। इस शिप के चालक दल में चीन के नागरिक भी शामिल थे। भारत में चीनी दूतावास की प्रवक्ता यू जिंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भारतीय नौसेना और मुंबई तटरक्षक बल का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस शिप में कुल 22 चालक दल के सदस्य थे चिनमें से 14 चीन के थे। केरल के अझिक्कल से 44 नॉटिकल माइल्स की दूरी पर शिप में आग लग गई थी। कोलंबो से न्हावा शेवा के सफर के दौरान शिप में आग लग गई थी। ...