रिषिकेष, नवम्बर 11 -- योगनगरी के तीन मार्शल आर्ट्स खिलाड़ियों ने देश की चर्चित "इंडियन कॉम्बैट लीग-2025" के सीजन-10 में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें तीनों खिलाड़ियों ने रजत पदक जीते। उत्तराखंड मार्शल आर्ट्स एकेडमी की निदेशक प्रज्ञा जोशी ने बताया कि देहरादून परेड ग्राउंड स्थित बॉक्सिंग हॉल में 6 से 9 नवंबर तक इंडियन कॉम्बैट लीग सीजन-10 का आयोजन किया गया, जिसमे देश भर के 256 चयनित खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इसमें गुमानीवाला स्थित उत्तराखंड मार्शल आर्ट्स एकेडमी के तीन खिलाड़ियों नितिका पंत, संचिता और तेजस सिंह ने भी शिरकत की और शानदार खेल का प्रदर्शन कर तीन रजत पदक जीते। कहा कि तीनों ने अलग-अलग भार वर्ग में रजत पदक जीते हैं। मंगलवार को तीनों खिलाड़ियों का एकेडमी में स्वागत किया गया। खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन पर विधायक प्रेमचंद अग्रवाल, ...