जमशेदपुर, फरवरी 25 -- अब एमटीएमएच अस्पताल में आने वाले गरीब मरीजों को विभिन्न तरह की आर्थिक मदद मिलेगी। अब यह मदद इंडियन कैंसर सोसाइटी (आईसीएस) की ओर से की जाएगी। पहली बार इस तरह की व्यवस्था की गई है। इसके लिए इंडियन कैंसर सोसाइटी और एमटीएमएच के बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुआ है। एमटीएमएच की पूर्व निदेशक और अध्यक्ष की सलाहकार डॉ. सुजाता मित्रा ने बताया कि एमटीएमएच में सिर्फ पूर्वी जमशेदपुर या कोल्हान ही नहीं, बल्कि पूरे झारखंड और आसपास के राज्यों से भी मरीज आते हैं। इसमें काफी संख्या में बहुत गरीब मरीज भी पहुंचते हैं, जिनका इलाज यहां किया जाता है। इन मरीजों को अबतक एमटीएमएच अपने स्तर पर और लोगों से आने वाले डोनेशन से मदद करता था लेकिन अब आईसीएस भी किसी भी राज्य से यहां आने वाले इन लोगों की मदद करेगी। डॉ. सुजाता ने बताया कि सोसाइटी तीन त...