आदित्यपुर, दिसम्बर 24 -- ग़म्हरिया।ईचागढ़ के पूर्व विधायक एवं कोल्हान मजदूर यूनियन के अध्यक्ष अरविन्द कुमार सिंह उर्फ मलखान सिंह ने इंडियन केबुल कंपनी के पुनः संचालन पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण के निर्णय के अंतर्गत मजदूरों को प्राप्त हुआ 6 प्रतिशत का अंतिम भुगतान अपेक्षा के अनुरूप नहीं है, फिर भी कंपनी के पुनः खुलने से लगभग 2000 मजदूर परिवारों के जीवन में पुनः खुशहाली लौटने की संभावना बनी है, जो अपने आप में एक सकारात्मक पहल है। सिंह ने नई प्रबंधन टीम से आग्रह किया कि वह एक न्यायपूर्ण और श्रमिक हितैषी श्रम नीति का निर्माण करे तथा वर्षों से कंपनी को अपनी सेवाएँ देने वाले अनुभवी मजदूरों को प्राथमिकता के आधार पर पुनः नियोजित करे। साथ ही उन्होंने यह भी मांग की कि सेवानिवृत्त मजदूरों के आश्रितों को...