नई दिल्ली, जुलाई 17 -- TPI India Ltd stock: शेयर बाजार में बिकवाली के बीच कुछ पेनी शेयर गुरुवार को डिमांड में थे। ऐसा ही एक पेनी शेयर टीपीआई इंडिया लिमिटेड का है। 20 रुपये से कम के इस शेयर में 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। शेयर में यह उछाल तब है जब कंपनी को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड से 13.77 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला। बता दें कि गुरुवार को शेयर बाजार में बिकवाली वाला माहौल रहा।क्या है ऑर्डर की डिटेल टीपीआई इंडिया लिमिटेड को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड से एफआईबीसी बैग्स के निर्माण और आपूर्ति के लिए ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर 13.77 करोड़ रुपये का है। इस कॉन्ट्रैक्ट से कंपनी की ऑर्डर बुक में वृद्धि हुई है। यह ऑर्डर 2 वर्षों के भीतर पूरा होना चाहिए।शेयर का परफॉर्मेंस सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को टीपीआई इंडिया लिमिटेड के शेयर 16.2...