नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- iocl apprentice recruitment 2025 : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने देशभर की अलग-अलग रिफाइनरियों में अप्रेंटिस के 2755 पदों पर बड़ी भर्ती निकाल दी है। यह मौका खास तौर पर उन युवाओं के लिए है जो 12वीं, आईटीआई या डिप्लोमा के बाद इंडस्ट्री में ट्रेनिंग के जरिए करियर बनाना चाहते हैं। IOCL ने रिफाइनरी-वाइज पदों की विस्तृत लिस्ट जारी की है। सबसे ज्यादा 707 पद पानीपत रिफाइनरी में और 583 पद गुजरात रिफाइनरी में निकले हैं। इसके अलावा मथुरा, बरौनी, हल्दिया, डिगबोई, पारादीप, बोंगाईगांव और गुवाहाटी रिफाइनरी में भी अच्छे खासे पद उपलब्ध हैं। कुल पदों की संख्या 2755 निर्धारित की गई है।iocl apprentice recruitment 2025 : योग्यता क्या मांगी गई है अप्रेंटिस पदों के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 12वीं पास, आईटीआई या डिप्लोमा की ...