रांची, फरवरी 24 -- रांची, विशेष संवाददाता। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), रांची में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पदाधिकारियों के तीन दिवसीय प्रबंधन विकास कार्यक्रम का समापन सोमवार को प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र वितरण के साथ हुआ। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए जरूरी सुझाव दिए गए। इसके तहत व्यावसायिक रणनीति के लिए आवश्यक पहल, नीति निर्धारण, व्यावसायिक सूझबूझ के साथ भावनात्मक बुद्धिमता से समस्या समाधान और व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी ठोस कदम आदि के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण सत्र के दौरान किसी व्यावसाय के संचालन और औद्योगिक विकास के लिए जरूरी मूल्यों पर चर्चा हुई। प्रशिक्षकों ने संगठनात्मक विकास के लिए व्यवसाय व उद्योग में आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल को बढ़ावा देने पर चर्चा की। इसमे...