नई दिल्ली, मई 20 -- भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने ग्रुप सी सिविलियन पदों पर सीधी भर्ती निकाली है। इस डायरेक्ट रिक्रूटमेंट के तहत विभिन्न वायुसेना स्टेशनों/यूनिटों में लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी), हिंदी टाइपिस्ट, कुक, स्टोर कीपर, बढ़ई, पेंटर, मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस), मेस स्टाफ, लॉन्ड्रीमैन, हाउस कीपिंग स्टाफ (एचकेएस), वल्केनाइजर और सिविलियन मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट ड्राइवर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। वैकेंसी की कुल संख्या 153 है। आवेदन ऑनलाइन नहीं बल्कि डाक से भेजना होगा। आवेदन फॉर्म सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ 15 जून 2025 तक नीचे दिए गए पते पर पहुंच जाना चाहिए।भर्तियां एयरफोर्स की चार यूनिट/ स्टेशनों के लिए निकली हैं - एयर ऑफिसर कमांडिंग, एयर फोर्स स्टेशन अर्जन सिंह, पनगढ़, वेस्ट बंगाल -713148 लोअर डिविजन क्लर्क (एलडीसी) 10 हिंद...