मुंगेर, जुलाई 13 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ साईंसेस बंगलौर के दीक्षांत समारोह में वरिष्ठ पत्रकार कुमार कृष्णन के पुत्र शुभम कुमार को पीएचडी यानी डाक्टरेट की डिग्री दी गई। उनके रिसर्च का बिषय था थियोरिकल स्टडी आन डाइनैमिक्स इन काम्प्लैक्स सिस्टम:बिनेनरी मिक्सचरर्स, इलेक्ट्ररोलाइट सोल्युशन, नैनोकनफाईंड वाटर, गलास ट्रांससिस्टन फौनैमेना एंड बोल्ट्जमैनन्स एच फंक्सन। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता प्रिंसटन विश्वविद्यालय में गणित के प्रोफेसर मंजुल भार्गव ने की। शुभम ने यह शोध रसायन शास्त्र के प्रख्यात विद्वान प्रो बिमान बागची के निर्देशन में किया। उसने आईआईटी मुंबई से स्नातकोत्तर और तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के आर डीएंड डीजे कालेज से स्नातक प्रतिष्ठा को डिग्री हासिल की। वह वैज्ञानिक अनुसंधान और उच्च शिक्षा के लिय...