बिजनौर, सितम्बर 16 -- बिजनौर में पर्याप्त वन विभाग के कर्मचारी और संसाधन दिलाए जाने की मांग को लेकर चल रहे भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के आंदोलन को इंडियन इंडस्ट्रीज संगठन तथा व्यापारी एकता परिषद ने समर्थन दिया है। मंगलवार को इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के बिजनौर इकाई के अध्यक्ष अवनीश कुमार अग्रवाल ने डीएम को लिखे पत्र में कहा है कि हम अपना पूर्ण समर्थन भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के आंदोलन को देते हैं। किसानों के द्वारा जो आंदोलन शुरू किया गया है वह आंदोलन केवल किसानों का नहीं है पूरे बिजनौर जनपद के हर व्यक्ति का आंदोलन है इसलिए हम इस आंदोलन में हर तरह से साथ खड़े हैं। किसानों को किसी भी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए हर संभव सहयोग किया जाएगा। वही व्यापारी एकता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राहुल वर्मा के साथ प...