नई दिल्ली, मई 2 -- Force Motors Ltd Share Price: इंडियन आर्मी से गाड़ियों का कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने में सफल रही कंपनी फोर्स मोटर्स के शेयरों में आज 14.47 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के एक शेयर शुक्रवार की सुबह 8949.50 अंक पर खुले थे। लेकिन दिन में यह ऑटो स्टॉक 14 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 10200 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गया। यह फोर्स मोटर्स के रिकॉर्ड हाई 10,272.65 रुपये (29 अप्रैल 2024) के बेहद करीब है। फोर्स मोटर्स के शेयर फरवरी के न्यूनतम स्तर 6210.55 रुपये से अबतक 60 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने में सफल रहा है। बता दें, फोर्स मोटर्स ने मार्च तिमाही के दौरान बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। यह भी पढ़ें- भारत से दुश्मनी पाकिस्तान को पड़ रही भारी, PAK शेयर बाजार 7000 अंक टूटाकंपनी दे रही है एक शेयर पर 40 रुपये डिविड...