नई दिल्ली, मई 10 -- Defence Stock: बीते कुछ साल के दौरान भारत सरकार ने घरेल डिफेंस सेक्टर को मजबूत करने के लिए अनेकों प्रयास है। यही वजह है कि भारतीय कंपनियों को कई बड़े ऑर्डर रक्षा मंत्रालय और सेना की तरफ से मिले हैं। जिन कंपनियों के पास बड़े डिफेंस ऑर्डर है उनमें भारत फोर्ज लिमिटेड (Bharat Forge Limited) भी एक है। कंपनी के भारतीय सेनाओं के लिए ATAGS तोप बनाने का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर कंपनी को मार्च तिमाही में मिला था। यह भी पढ़ें- HAL या BEL या फिर मझगांव डॉक? पाक तनाव के बीत कौन सा डिफेंस स्टॉक है बेहतरकंपनी के पास कुल 9420 करोड़ रुपये का काम एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया था कि जनवरी से मार्च 2025 के दौरान कुल 4343 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था। इसमें से 3417 करोड़ रुपये का ऑर्डर Advanced Towed Artillery Gun System का है। ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.