नई दिल्ली, मई 15 -- ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों पर कड़ा प्रहार करने के बाद अब जम्मू कश्मीर और सीमा से सटे इलाकों में भारतीय सेना का अभियान लगातार जारी है। सुरक्षा बलों ने बीते 48 घंटे में लश्कर और जैश ए मोहम्मद से जुड़े 6 आतंकवादियों को मार गिराया है। इस दौरान सेना पुलवामा, शोपियां और आस पास के जिलों में तलाशी अभियान भी चला रही है। इस बीच गुरुवार को भारतीय सेना की कार्रवाई में मारे गए जैश ए मोहम्मद के एक आतंकी का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अपनी मां से वीडियो कॉल पर बातें करता दिखाई दे रहा है, जहां उसकी मां उससे सरेंडर करने के लिए गुहार लगा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस क्लिप को लेकर दावा किया जा रहा है कि नजीर वानी नाम का यह आतंकी एनकाउंटर से ठीक पहले अपनी मां से बात कर रहा है। उसके हाथ में एक एके-47 भी है। वीडियो...