लखनऊ, नवम्बर 26 -- -मुआवजा देने में दो सरकारी कर्मचारियों की भूमिका भी खंगाली जा रही लखनऊ, विशेष संवाददाता सीबीआई ने इंडियन ऑयल कारर्पोरेशन की गोरखपुर-कांधला एलपीजी पाइपलाइन में हुए मुआवजा घोटाले में पांच और कर्मचारियों को रडार पर लिया है। इनमें दो सरकारी कर्मचारी भी बताए जा रहे हैं। इन दोनों ने मुआवजा देने में दस्तावेजों को ठीक से देखा ही नहीं था। वहीं सीबीआई इंडियन ऑयल कारपोरेशन के सीनियर मैनेजर गौरव सिंह को ही मास्टरमाइंड बता रही है। गौरव समेत पांच लोगों के यहां मंगलवार को मारे गए छापे में सीबीआई को मुआवजे से जुड़े कई दस्तावेज और अन्य फाइलें मिली हैं। इनकी पड़ताल के आधार पर ही सीबीआई कुछ और लोगों से पूछताछ करेगी। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक विभूतिखंड निवासी गौरव सिंह ने ही इस मुआवजा घोटाले का पूरा ताना-बाना बुना था। सीबीआई ने गौरव सिंह क...